मुंबई : शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की संकल्पना से साकार होनेवाला कोस्टल रोड का काम युद्ध स्तर पर शुरू है। इस कार्य के लिए आर्थिक बजट में निधि का जो प्रावधान किया गया था उसमें से १५ फीसदी से अधिक रकम मनपा खर्च कर चुकी है।
बता दें कि मुंबई मनपा की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक कोस्टल रोड का भूमिपूजन गत माह शिवेसनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने किया था। इसके बाद से ही कोस्टल रोड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। वर्तमान में जियो टैग सर्वेक्षण और जेट्टी का काम किया जा रहा है। चरणबद्ध तरीके से होनेवाले कोस्टल रोड के निर्माण पर १२ हजार करोड़ रुपए खर्च होनेवाले हैं। इसमें पहले चरण में प्रिंसेस स्ट्रीट फ्लायओवर से बांद्रा-वरली सी-लिंक तक का कोस्टल रोड बनाया जाएगा। मनपा ने वर्ष २०१८-१९ के आर्थिक बजट में कोस्टल रोड के लिए १५०० करोड़ रुपए की निधि प्रावधान की थी। इसमें से १५.२७ फीसदी निधि यानी २३० करोड़ रुपए मनपा ने अब तक खर्च किए हैं। यह निधि सलाहकार आदि पर खर्च की गई है। इसके अलावा बजट में प्रावधान पूंजी खर्च में से ३७ फीसदी निधि खर्च की गई है। बजट में ९,५४७ करोड़ रुपए की निधि पूंजी खर्च में प्रावधान की गई थी, जिसमें से ३,५०८ करो़ड़ रुपए नौ महीनों में खर्च किए गए हैं। बरसाती पानी निकासी, सड़क, पानी आपूर्ति, स्वास्थ्य, उद्यान, सीवरेज लाइन आदि कार्यों पर यह निधि खर्च की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष १८.४८ फीसदी पूंंजी अधिक खर्च की गई है।