Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

व.वि.श.मनपा दिखी लापरवाह,खुला गटर बना धोखायक

विनोद तिवारी
वसई/पूर्व, जिला पालघर,एवर शाइन द ड्रीम मॉल के सामने टूटा फूटा गटर धोखादायक नजर आया है जिसमें बच्चा,बूढ़े,औरत का पैर जाने से टूटने की संभावना बना है जिसे लेकर वसई-विरार शहर महानगरपालिका बेहद लापरवाह दिखाई पड़ा है।
आपको बता दे कि वसई विरार शहर मनपा क्षेत्र में ऐसे सैकड़ो फुटपाथ पर गटर टूटा फूटा है जो जनता के लिए धोखादायक साबित हो सकता है लेकिन शहर की नगरपालिका नजर अंदाज कर जनता को धोखादायक गटर का शिकार होने पर मजबूर रही है,
अवगत कराना चाहता हूँ कि शहर के विभागीय अधिकारी को अगर एक बार धोखादायक टूटे फूटे नाला,गटर की जानकारी दे देते है तो वो दूसरी बार आपके द्वारा किया गया फोन सिर्फ घंटी बजने तक ही रह जाता है मानो जैसे आपके शिकायत के बाद मनपा आपके शिकायत से परे हो जाता है
अब देखना है कि शिकायत की ख़बर का असर वसई-विरार शहर मनपा अधिकारियों को पड़ता है कि टूटा गटर राम भरोशे जनता के लिए छोड़ दिया जाता है
Spread the love