Wednesday, September 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नशे में धुत पिता ने किया 12 साल की बेटी का रेप, गिरफ्तार

गुड़गांव, गुड़गांव के मानेसर से पिता-बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर देनेवाली एक घटना सामने आई है। जिसमें नशे में धुत पिता पर अपनी सगी बेटी का रेप करने का आरोप लगा है। लड़की सिर्फ 12 साल की थी। जैसे ही मां को इसबारे में पता चला उसने पुलिस में शिकायत की। इसके तुरंत बाद आरोपी को पकड़ भी लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह घटना शनिवार को हुई। उस दिन 12 साल की वह लड़की अपने बड़े भाई के साथ स्कूल गई थी। वहीं उनकी मां जो प्राइवेट कंपनी में काम करती है वह अपनी नौकरी पर निकल गई। स्कूल में लड़की के पेट में अचानक दर्द हुआ, जिसके चलते उसे भाई के साथ घर भेज दिया गया। घर पर नशे में धुत वह शख्स अकेला था। उसने अपने बेटे को वापस स्कूल भेज दिया और बेटी को वहीं रोक दिया।
करीब 5 बजे जब मां लौटकर घर आई तो उसने बेटी की हालत देखकर उससे सवाल किए। इसपर बेटी ने पूरी आपबीती मां को बता दी। इसपर मां ने बिना वक्त गंवाए पुलिस को सूचना दे दी। महिला ने बताया, ‘जब मैं सुबह घर से निकल रही थी उसने तब ही शराब पी रखी थी। जैसे ही मुझे पता चला मैंने पुलिस को बता दिया।’ मिली जानकारी के मुताबिक, मेडिकल में भी रेप होने की पुष्टि हो चुकी है। इसके बाद पुलिस ने पॉस्को ऐक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया है।

Spread the love