Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नाबालिग लड़की को जंगल में ले जाकर चार लोगों ने दो घंटे तक किया बलात्कार

पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले की जवाहर पुलिस ने एक १७ वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ जबरन गैंगरेप करने के मामले में ४ युवक को किया गिरफ्तार।
पीड़ित १७ वर्षीय नाबालिग छात्रा ने पुलिस को अपने बयान में कहा कि दिनांक १८ जनवरी के दिन वह अपने गाँव सारसुन से सारसुन नदी के तरफ पीने का पानी लेने जा रही थी। वापसी लौटते समय आरोपी सागर नामक युवक और उसके साथियों ने पीडित छात्र मुह दबा कर हाथ पैर बांधकर जबरन बारी बारी से बलात्कार (गैंगरेप) किया। जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने आपबीती अपने घरवालों को बताया। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पालघर जिले के जवाहर पुलिस स्टेशन में चारो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई थी। आरोपी पीड़ित लड़की के आसपास के ही रहने वाले हैं। आरोपियों ने पीड़िता को जनता था। घटना के दिन पीड़िता जब पानी लेने जा रही थी तभी आरोपियों ने उसका पीछा करने लगे। एक सुनसान स्थान पर पीड़िता को झड़ी में ले गए। जहाँ उसके साथ 2 घंटे तक चारो आरोपियों ने बलात्कार किया।
पालघर जिले के पुलिस प्रवक्ता हेमंत कुमार काटकर और जवाहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक डी.पी बोहे ने कहा कि १७ वर्षीय नाबालिक छात्रा की शिकायत पर हमने आरोपी सागर दांगटे और उसके तीन साथियों एक १७ वर्षीय नाबालिक छात्रा के साथ जबरन बलात्कार ( गैंगरेप) करने के मामले में गिरफ्तार किया है।
जिसके बाद जवाहर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी सागर दांगटे के साथ उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद सभी आरोपियों पर पुलिस ने भारतीय दंड कानून सहित आईपीसी की धारा ३७६(डी ) बलात्कार (गैंगरैप) ५०६(२) (जान से मारने की धमकी देना) और पनिशमेंट ऑफ सेक्सुअल चाइल्ड हर्रेसमेन्ट के तहत धारा ५ (ग) ६,९ और १० (ग) तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया पेशी के बाद कोर्ट ने सभी आरोपियों को २३ तारीख तक पुलिस हिरासत में भेज दिया आगे की मामले की जांच जवाहर पुलिस स्टेशन के अधिकारी कर रहे हैं।

Spread the love