Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

प्यार, संबंध और धोखा, प्रेमिका को दे दिया ख़ौफनाक मौत

ठाणे:  महाराष्ट्र के ठाणे ग्रमीण क्षेत्र के काशी मीरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक अज्ञात महिला की जली हुई लाश मिलने से नगर में सनसनी फैल गई। 6 दिन के भीतर ही क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया।

काशी मीरा यूनिट क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरक्षक प्रमोद बड़ाख ने कहा कि दिनांक १६ जनवरी के दिन पुलिस को मिली जानकारी की मुंबई अहमदाबाद हाइवे के पास २५ फुट अंदर जंगल में एक जली हुई महिला की लाश पड़ी है। जिसके बाद मौके पर पहुची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया और आगे की तफ्तीश में जुट गई थी। महिला की भी लाश की शिनाख्त हुई जिसके बाद पता चला कि मृतक महिला निर्मला सचिन यादव उर्फ निर्मला शंकर धोनेकर (४०) वर्षीय जो कि नालासोपारा पूर्व के श्री राम नगर की रहने वाली थी। काफी मशक्कत के बाद जाकर काशी मीरा क्राइम ब्रांच ने आरोपी को नालासोपारा पूर्व के बिलाल पाडा में से जाल बिछाया कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अबरार मोहम्मद असलम शेख ने पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आबरार मोहम्मद असलम शेख ने पुलिस की पूछताछ में कहा कि आरोपी पहले से शादीशुदा जिंदगी बिता रहा था । जिसके बाद आरोपी ने निर्मला यादव (४०) नामक महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर दोनो एक दूसरे से प्यार के संबंधों में बंध गए थे। सालो तक दोनों में इतने संबंध बने की एक दिन मृतक महिला निर्मला यादव ने अपने प्रेमी आरोपी अबरार मोहम्मद असलम शेख की शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद महिला आरोपी के गले की हडी बन चुकी थी। १५ जनवरी के दिन मूर्तक महिला निर्मला यादव नालासोपारा अपने घर से पुणे जाने के लिए निकली थी। रास्ते में आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका मूर्तक महिला निर्मल यादव को फोन किया और कहा कि शादी करने को तैयार हूँ मुझे मिलो। जिसके बाद आरोपी ने महिला को ठाणे ग्रामीण क्षेत्र के काशी मीरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मुंबई अहमदाबाद हाईवे के घोडबंदर रोड फाउंटेन होटल के पास बुलाया और वहा से वर्सोवा नाके के पास एक घने जंगल में २५ फुट अंदर ले जाकर महिला के सिर पर पत्थर से सर कुचल दिया। आरोपी ने महिला के बैग से उसके कपड़े से उसकी लाश को आग लगा दिया। पुलिस ने प्रेमी आरोपी को हत्या करने के मामले में भारतीय दंड कानून सहित ३०२(हत्या) और २०१ ( सुबूत नस्ट करना ) के मामले में गिरफ्तार कर लिया। आगे की मामले की जांच काशी मीरा यूनिट क्राइम ब्रांच के अधिकारी कर रहे हैं फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में है आज कोर्ट में पेश किया जाएगा

Spread the love