Tuesday, November 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सूखा पीड़ित किसानों की मदद के लिए पहली किश्त 1450 करोड़ रुपये जारी

मुंबई : सूखे की मार झेल रहे किसानों की मदद की पहली किस्त 1,450 करोड़ रुपये वितरित करने का काम शुरू कर दिया गया है। यह रकम किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगी।
मंगलवार को मुख्य सचिव दिनेश कुमार जैन ने राज्य के सभी विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, महा डीबीटी और सूखा पीड़ित इलाकों के लिए दिए गए राहत निधि के वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मुख्य सचिव जैन ने आदेश दिया कि सरकार मदद की रकम सीधे किसानों के या लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा किए जाए। अधिकारी ऐसी व्यवस्था करें जिससे किसी भी किसान या लाभार्थी को सरकारी कार्यालय का चक्कर नहीं लगना पड़े। राज्य में सूखाग्रस्त भागो में मदद राशि वितरित शुरू की गई है तथा इसकी पहली किश्त 1450 करोड़ सभी विभागीय आयुक्तों को वितरित की गई है।

Spread the love