Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

हथियारों से लदी कार बरामद, पुलिस कार्रवाई में एक की मौत

मुंबई : सोलापुर जिले में रविवार तड़के हथियारों से लदी कार बरामद होने के बाद बदमाशों और पुलिस के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार में सवार हमलावरों के साथ हुए संघर्ष में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब ४०० किलोमीटर दूर उलेगांव इलाके में रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे सोलापुर तालुका पुलिस थाना के प्रभारी विजय पाटील और तीन अन्य पुलिसकर्मी रात में गश्ती अभियान पर थे। उन्होंने एक कार को संदेह के आधार पर रोका, जिसमें चार से पांच लोग सवार थे।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम को वाहन के अंदर कुछ विस्फोटक सामग्री और हथियार मिले। जब उन्होंने हथियारों और अन्य चीजों के बारे में पूछताछ की, तो कार में सवार लोगों ने पुलिसकर्मी पर कथित रूप से पत्थर फेंके और हाथापाई भी शुरू कर दी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि हाथापाई के दौरान, पुलिसकर्मियों में से एक ने कथित रूप से जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें एक वाहन चालक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि हमले में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Spread the love