Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ठाणे पुलिस आयुक्तालय के ६० फीसदी जवान अनफिट!

ठाणे : ठाणे पुलिस आयुक्तालय के करीब ६० फीसदी कर्मचारियों के शारीरिक रूप से अक्षम (अनफिट) होने की बात सामने आई है। राज्य सरकार की तरफ से फिट ऐंड फाइन रहने के लिए तीस वर्ष से ऊपर की आयु के पुलिस जवानों को फिटनेस अलाउंस (विशेष तंदुरस्ती भत्ता) दिया जाता है। कांस्टेबल से सीनियर पीआई स्तर के ३० वर्ष की आयु से अधिक और २५ से नीचे के बॉडिमास इंडेक्स (बीएमआई) वाले जवानों को प्रतिमाह २५० रुपये फिटनेस अलाउंस दिया जाता है। यह योजना ऐच्छिक है और जिनको लगता है की वे पूरी तरह फिट है, ऐसे पुलिस कर्मी इस भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं। ठाणे पुलिस आयुक्तालय के जोन एक, दो और पांच इन तीन जोन में कुल २७५० अधिकारी और कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से १०५० तीस वर्ष की कम उम्र के हैं। बचे हुए १२५० में से महज ४० अधिकारी और ४५५ कर्मचारियों को ही इस विशेष फिटनेस अलाउंस के लिए पात्र पाया गया है। यानी तीस वर्ष से अधिक उम्र वाले इतने ही जवानों (४० फीसदी) के शारीरिक रूप से सक्षम होने की बात सामने आयी है। आकड़ों के अनुसार ६० फीसदी जवान ऐसे हैं, जो फिटनेस अलाउंस नहीं ले सकते हैं और वे अनफिट हैं। आयुक्तालय के भिवंडी, वागले इस्टेट तथा ठाणे शहर जोन के पुलिस कर्मियों को फिटनेस अलाउंस देने हेतु पिछले दिनों अडिशनल कमिश्नर सत्यनारायण की अगुवाई में समिति की नियुक्ति की गई थी।

Spread the love