Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मनपा का सिरदर्द बना कंपनियों का कचरा, रात के अंधेरे में कचरे की हेराफेरी

वसई : वसई विरार शहर मनपा (ववि मनपा) क्षेत्र में चल रही औद्योगिक कंपनियों के कचरे की हेराफेरी ने मनपा का सिरदर्द बढ़ा दिया है। ये कंपनियां रात के अंधेरे में अपनी फैक्टरियों से निकलने वाला कूड़ा कचरा एक दूसरे के क्षेत्र में सड़क किनारे डाल रही हैं। कंपनियों की इस हरकत से साफ-सफाई में पहले से पिछड़ी ववि मनपा की और किरकिरी हो रही है। कंपनी संचालक नियम-कायदों का उल्लंघन कर सैकड़ों टन कचरा चोरी-छिपे हाइवे व आसपास की सड़कों पर फेंक रहे हैं। मनपा का कहना है कि रात के समय कंपनी वाले कचरा डाल रहे हैं, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ लोगों को नुकसान पहुंच रहा है।

जानकारी के अनुसार वसई-विरार में छोटी-बड़ी लगभग ४ हजार कंपनियां है। इनसे निकलने वाला सैकड़ो टन कचरा रात के समय चोरी छिपे मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के आसपास सड़क किनारे फेंका जा रहा है। मनपा के मना करने के बाद भी ये कंपनियां कानूनों का उल्लंघन कर रही है। मनपा का कहना है कि कौन-सी कंपनियां रात के समय कचरा डाल रही है, हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इसका पता चलने पर उन कंपनियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक तो पहले ही मनपा शहर का कचरा उठाने में असमर्थ है, और दूसरी तरफ कंपनी वाले भारी मात्रा में कूड़ा-कचरा सड़कों पर फेंक रहे है। इससे लोगों के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है।

Spread the love