मुंबई: बीएमसी का साल 2019-20 के लिए 30,692 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया गया। महज 4 घंटे की चर्चा के बाद सभागृह ने बजट को मंजूरी दी। चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार बजट पहले मंजूर कर लिया गया। जून से इसे लागू करने की शुरुआत हो सकेगी। कमिश्नर ने ग्रुप नेताओं के सकारात्मक सुझावों को लागू करने का भरोसा दिया। महापौर की ओर से सभागृह बुलाकर कई घंटे देरी से पहुंचने के चलते कांग्रेस ने सभात्याग कर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया।