मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक घर से बड़ी मात्रा में डेटोनेटर्स और विस्फोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सोमवार को एक गोपनीय सूचना पर पालघर पुलिस ने जिले के वसाई तालुका के चानदीप गांव में वैतरणा नदी के किनारे रविवार को छापा मारा था जिसमें एक बैग से 24 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर्स और 8.4 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था। पालघर के एएसपी बीटी धांदत ने बताया, ‘पालघर में एक घर की तलाशी के दौरान 183 जिलेटिन की छड़ें, 103 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 345 गैर-इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर और 21 सुरक्षा फ्यूज बरामद किए हैं।’ पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अब इन विस्फोटकों का किसी अपराध को अंजाम देने या आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने समेत तमाम पहलुओं से जांच की जा रही है। बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और एयर स्ट्राइक के बाद महाराष्ट्र के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद से गुप्त सूचनाओं के आधार पर कई इलाकों में तलाशी चल रही है।