Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भाजपा नेता पर हमला, अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता रामसुंदर चौधरी की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल चौधरी को इलाज के लिए फौरन सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिले के पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा नेता रामसुंदर चौधरी बुधवार को बहराइच-बलरामपुर रोड़ से होते हुए कहीं जा रहे थे. तभी रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
इस हमले में एक गोली उनके दाहिनी बांह को छूती हुई निकल गई. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. एसपी के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया कि अब चौधरी खतरे से बाहर हैं.
पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हमलावारों को पकड़ने का प्रायास किए जा रहे हैं. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
गौरतलब है कि बीजेपी नेता रामसुंदर चौधरी को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए श्रवास्ती और बलरापुर का लोकसभा प्रभारी भी बनाया गया है. वह दो बार बहराइच के भाजपा जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस घटना से बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा रोष है. हालांकि पुलिस तेजी से हमलवारों की तलाश कर रही है.

Spread the love