Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

”अवैध दारू रेती पर वालीव पुलिस का कार्रवाई” 

विनोद तिवारी
लाखों का द्रव्य व समाग्री नष्ट,दर्जनों पर मामला दर्ज
पालघर/ जिले में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह जब से पदभार सम्हाले है तब से अवैध धंधों पर शिकंजा अत्यधिक कसा गया है दिन प्रतिदिन कार्यवाई की मुहिम चालू है,कभी पालघर तो कभी वसई,तो कभी विरार।दो दिनों में बहुत बड़ी कार्यवाई वालीव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुआ है वालीव क्षेत्र में गावठी हाथभट्टी,अवैध रेती माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई किये जाने का मामला सामने आया है।कार्यवाई के बाद पुलिस ने लगभग 56 लाख रूपये के मुद्देमाल जप्त की है और दर्जनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर के जाँच में जुट गयी है।राष्ट्रीय महामार्ग अवैध धंधो का मुख्य द्वार बन गया है मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग मालजी पाड़ा में गावठी दारू तैयार करने वाली हाथभट्टी होने की सूचना वालीव पुलिस को मिला,पुलिस ने सूचना के आधार पर महामार्ग,मालजी पाड़ा,जुचन्द्र,बोबदपाड़ा में छापा मार कर अवैध धंधों पर कार्रवाई शुरू किये,पुलिस की कार्यवाई में मालजी पाड़ा इलाके से दीपेश भोईर हाथभट्टी से दारू तैयार करते दिखाई पड़े पुलिस को देखते ही भोईर भागने में सफल हुए।पुलिस ने घटनास्थल से दो महिला सहित 59,200 रूपये किमत नवसागर मिश्रित,वॉश गावठी दारू व हथभट्टी के साथ दारू तैयार करने की सामग्री को भी नष्ट कर दिए।अवैध रेती पर वहीं दूसरी कार्यवाई भी पुलिस ने जारी रखा,सुनील मदन पाटील व नामदेव प्रभाकर घरत महेंद्रा पिकअप एम एच 48/ए जी 3983 गाड़ी में अवैध रेती (किमत -5000 रूपये) भी वालीव पुलिस के हाथ लगी।पुलिस द्वारा तीसरी कार्यवाई में नन्हे जुमई खान द्वारा एल पी ट्रक एम एच 04/जे के 3642 में 6 ब्रास अवैध रेती(60,000रूपये)की चोरी कर के जा रहे को भी पुलिस ने पकड़ लिया,वालीव पुलिस ने 10,60,000 रूपये का मॉल जप्त किया।
चौथी कार्यवाई में प्रकाश लिंबाजी राठौड व राजू शंकर राठौड द्वारा डंपर एम एच 48/ए वाई 8627 व् एम एच 48/ पी.4214 में 06 ब्रास अवैध रेती ले कर जा रहे को भी पुलिस ने पकड़ लिया जो कि 16,60,000 रूपये की कीमत का माल है। पांचवी कार्यवाई में कृष्णा गुप्ता व चालक जवाहिर मूर्त सरोज द्वारा एल पी ट्रक एम एच 48/ए वाई 1137 में 55000 रूपये किमत की रेती पकड़ा गया। माल ट्रक सहित कुल मिलाकर 10,55,000 रूपये का मॉल बरामद किया गया है।छठवीं कार्यवाई में मुस्ताक अहमद शाह व अन्य 4 लोगों द्वारा एम एच 04/जी सी 9558,एल पी लॉरी एम एच 04/एफ जे 7274 में जिसमें कुल 1,00,000 रूपये किमत 1200 गोनी रेती को पुलिस ने हिरासत में लिया है।पुलिस द्वारा जानकारी मिला है कि ट्रक सहित कुलमिलाकर 21,00,000 रूपये का मॉल जप्त किया गया है।पुलिस ने बताया कि पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के आदेशानुसार कार्यवाई किया गया है यह कार्यवाई में अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर,उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ.अश्विवनी पाटील और वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले के मार्ग दर्शन में किया गया।इस कार्यवाई में अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल है। इतनी बड़ी कार्यवाई  वालीव पुलिस ने बुधवार व गुरुवार को की है,दो दिनों की कार्यवाई में कुल 56,15,400 रूपये का माल जप्त कर व 15 लोगों पर विभिन्न आई पी सी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Spread the love