Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

समस्या से जूझती जनता,सड़क दुर्दशा पर सड़क जाम

नालासोपारा/पूर्व,वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र प्रभाग फ़ के अंतर्गत संतोष भवन में सड़क की दुर्दशा देखने को मिला है जिसमें कारण सड़क जाम की समस्या से जनता जूझती नजर आयी है,आपको बता दे संतोष भवन में सड़क दुर्दशा स्थान के आस पास एक ही पार्टी(बहुजन विकास आघाड़ी)के लगभग पाँच नगर सेवक व एक सभापति रहते है सबका उसी सड़क से प्रतिदिन आना जाना भी है लेकिन सड़क की दुर्दशा पर नजर नहीं है,ऐसे नगर सेवक के हाथ में जनता की देख भाल की जिम्मेदारी दिया गया है आप सब इस बात से वाकिफ हो चुके होगें कितने काबिल नगर सेवक व मनपा अधिकारी शहर में मौजूद है।सड़क जाम का दूसरा कारण यह भी नजर आया है कि थोड़ा सा जाम लगने पर वाहन चालक अपने वाहन को उल्टी दिशा से चलाना शुरू कर देते है जिससे सामने से आ रहे वाहनों को दिक्कत होने के साथ साथ सड़क जाम की समस्या बढ़ जाता है,सड़क दुर्दशा पर प्रभाग फ़ के सभापति सरिता प्रमोद दुबे से चर्चा पर जानकारी मिला है कि सड़क कार्य के लिए टेंडर पास हो चुका है जल्द ही सड़क दुर्दशा को ठीक कर के जनता को समस्या से दूर कर के राहत की सुविधा प्रदान किया जायेगा।
Spread the love