Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

टीचर ने की छात्रा की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

नालासोपारा: तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अलकापुरी स्थित एक स्कूल में शुक्रवार दोपहर एक टीचर ने चौथी क्लास की छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गई। उसे पास स्थित अलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मिथिलेश मिश्रा की 9 साल की बेटी संध्या अलकापुरी स्थित जेडी आइडल हाई स्कूल में हिंदी मीडियम में पढ़ती है। वह अन्य विद्यार्थियों के साथ मस्ती कर रही थी, तभी इंग्लिश टीचर रोजी ने उसे बुलाया और स्टील की पट्टी से उसके सिर पर मारा, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद उसे घर भेज दिया। घर पहुंचते ही वह फिर बेहोश हो गई। फिलहाल, बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची के पिता पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो पुलिस ने अस्पताल की रिपोर्ट आने तक टाल दिया। हालांकि उच्च अधिकारियों के दखल के बाद स्कूल टीचर पर मामला दर्ज किया गया।

Spread the love