Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

4.37 रुपये का नशीला एमडी पाउडर जब्त

नवी मुंबई: नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने घणसोली परिसर में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 87 ग्राम एमडी पाउडर जब्त कर लिया है। जब्त किए गए नशीले पदार्थ की खुले बाजार में कीमत करीब 4.37 लाख रुपये बताई गई है। अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि घणसोली के गुणाली तालाब परिसर में कुछ विदेशी नागरिक कोई नशीला पदार्थ बेचने के लिए आने वाले हैं। इसके बाद पुलिस के एक दस्ते ने बुधवार रात तय स्थान पर अपना जाल बिछा दिया। कुछ समय बाद वहां एक विदेशी व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में चहलकदमी करते हुए दिखा। पुलिस ने उसे घेरकर पकड़ लेने के बाद जब उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से पाउडर बरामद हुआ।

Spread the love