Friday, April 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

एसयूवी से 50लाख रुपए जब्त

मुंबई : चुनाव आयोग की एक गश्त टीम ने यहां तारदेव सर्किल में एक एसयूवी से 50 लाख रुपए की संदेहास्पद राशि जब्त की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र में तैनात चुनाव आयोग के अधिकारी बंसी गवली ने बताया कि आयोग की गश्त इकाई ने शनिवार की रात एक लैंड रोवर (डिस्कवर) देखी और संदेह होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई।
गवली ने कहा, ‘कार में बैठे शख्स की पहचान रमेशचंद्र समदानी के तौर पर हुई है। उसके पास 50 लाख रुपए थे। आयकर अधिकारियों को नगद जब्त किए जाने के बारे में सूचित कर दिया गया है।’ आयकर अधिकारी अब इस मामले की जांच संभालेंगे।

Spread the love