Wednesday, September 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

शराबी ने की शराबी की हत्या

वसई: मानिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के स्टेशन परिसर में एक शराबी ने दूसरे शराबी की पत्थर मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आनंद नगर झोपड़पट्टी निवासी नागेश गौड़ व दीपक बाबाजी निकम (55) दोनों दोस्त थे। दोनों एक साथ शराब पीने जाते थे। दोनों ने एक साथ बैठकर शराब पी। बाद में एक साथ वसई स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 7 के पास से जा रहे थे। दोनों में किसी बात पर बहस हो गई। गौड़ ने गुस्से में पत्थरों से उसके पेट पर कई वार कर दिए। जख्मी निकम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Spread the love