Wednesday, October 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पति सहित 4 पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

विरार: एक महिला ने पति सहित चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार, डी मार्ट स्थित गोंड क्रेशट निवासी मधुलिका सन्तोकी (24) ने आरोप लगाया कि 26 अप्रैल 2018 से उसका पति किशन सन्तोकी, सास, ससुर व ननद ने उसे मायके से 4 लाख रुपये लाने की बात कही। मधुलिका ने इतनी बड़ी रकम लाने से मना किया, तो ससुराल वाले गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। उसे शारारिक व मानसिक रूप से परेशान करने लगे। तंग आकर वह घर छोड़कर मायके में रहने लगी।

Spread the love