Wednesday, July 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पेड़ से लटक कर युवती ने दी जान

पालघर: जिले के जव्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खरवन्द फाटा स्थित एक बगीचे में पेड़ पर 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगा ली। जानकारी के अनुसार, जव्हार के सावरपाडा निवासी नीलम विलास भोरे (19) अपने परिवार के साथ रहती थी। शनिवार की सुबह 11 बजे उसने अज्ञात कारणों की वजह से खरवन्द फाटा स्थित एक बगीचे में दुप्पटे से फांसी लगा ली।

Spread the love