Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सेंधमारी कर उड़ाया 43 लाख का माल

भिवंडी: शहर के प्रसिद्ध वज्रेश्वरी देवी मंदिर में हुई डकैती की घटना अभी ताजा ही थी कि पोगांव में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करके 43 लाख रुपये का माल उड़ा दिया। इस मामले में भिवंडी तालुका पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, भवन निर्माण की समाग्री आपूर्ति करने वाले पोगांव के विश्वास पाटील अपने परिवार के साथ खोनी गांव स्थित एक रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। खाली घर पाकर चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा और आलमारी में रखे 10 लाख रुपये नकद एवं 33 लाख रुपये के जेवर सहित लगभग 43 लाख रुपये की चोरी करके फरार हो गए।

Spread the love