Wednesday, April 30metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विधान परिषद की एक सीट पर 7 जून को मतदान

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद की एक सीट के लिए मतदान 7 जून को होगा। यह सीट कांग्रेस के सदस्य व पूर्व सभापति शिवाजीराव देशमुख के निधन से खाली हो गई थी। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा की। विधान परिषद की एक सीट के लिए 21 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 28 मई होगी, जबकि 29 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापस 31 मई तक लिया जा सकेगा। इसी दिन शाम 5 बजे मतगणना की जाएगी।

Spread the love