Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

फ्लैट बुकिंग के नाम पर 29 लाख की ठगी

पालघर: जिले के बोईसर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मान गांव इलाके में फ्लैट बुकिंग के नाम पर बिल्डरों ने 6 लोगों से लगभग 29लाख की ठगी की है। ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायत पर पुलिस ने 5 बिल्डरों पर धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, कांदिवली स्थित दामु नगर निवासी हरिहर सुदामा यादव ने पुलिस को बताया कि 18 फरवरी 2013 को उसने व उसके अन्य पांच साथियों ने बोईसर के मानगांव स्थित स्वस्तिक रियल्टर्स के बिल्डर अरविंद जियाराम यादव, पंकज आर यादव, कृपाल सिंह रावत, एस जैन व धर्मेद्र यादव से फ्लैट बुक कराए थे। उन्होंने 35 प्रतिशत रकम देने को कहा। हरिहर सुदामा यादव व उसके पांच साथियों ने लगभग 29 लाख 78 हजार रुपये जमा किए, लेकिन बिल्डरों ने उन्हें आज तक फ्लैट नहीं दिए।

Spread the love