मीरा-भाईंदर: मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त ने भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे को झटका देते हुए बीते वर्ष हुए ‘सीएम चषक’ का बकाया उनके संपत्ति कर में जोड़कर वसूलने का आदेश दिया है। वहीं, म्हात्रे ने आयुक्त के इस फैसले को गलत बताते हुए शुल्क न भरने की बात कही है।
बीते वर्ष भाजपा ने राज्य स्तर पर ‘सीएम चषक’ का आयोजन किया था। मीरा-भाईंदर में भी बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया था, जिसमें भाईंदर (पश्चिम) स्थित सुभाषचंद्र बोस मैदान भाड़े पर लिया गया था। मैदान का इस्तेमाल 30 दिन के लिए हुआ था, लेकिन भाजपा ने केवल 7 दिन का ही शुल्क मनपा की तिजोरी में जमा किया। इसी को लेकर आरटीआई ऐक्टिविस्ट कृष्णा गुप्ता ने मनपा में शिकायत कर दी। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जब भाजपा ने 8 लाख 66 हजार रुपये का बकाया शुल्क नहीं भरा, तो आयुक्त बालाजी खतगवकर ने इसे म्हात्रे के संपत्ति कर में जोड़कर वसूलने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि आयुक्त ने फरवरी में प्रभाग अधिकारी प्रकाश कुलकर्णी को ऐसा करने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने यह मई में किया।