Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

सूइसाइड को टंकी पर चढ़ा युवक, बचाने में कॉन्स्टेबल घायल

 मुंबई : पानी की 10 फीट ऊंची टंकी पर आत्महत्या करने के इरादे से चढ़े शख्स को बचाने में एक कॉन्स्टेबल के सिर और गर्दन में चोट आ गई। कलंबोली स्थित नवी मुंबई पुलिस हेडक्वॉर्टर की इमारत पर एक 28 वर्षीय शख्स चढ़ गया था जिसे बचाने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम पहुंची थी। कॉन्स्टेबल पीछे से उसके पीछे पहुंचा और उसके कूदते ही छलांग मारते हुए उसे लेकर छत पर ही गिर गया। कलंबोली पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सतीश गायकवाड़ ने बताया, ‘बीड निवासी योगेश चंदाने दो महीने के लिए औरंगाबाद की एक प्राइवेट सिक्यॉरिटी एजेंसी में वैन ड्राइवर का काम करता था। उसने एक बार वैन की टक्कर कर दी और वह अकसर काम से गायब रहता था जिसके बाद उसे काम से बाहर निकाल दिया गया। उसने दावा किया कि वह मानसिक रूप से बीमार है।’
बीती 18 जून को वह बिना पत्नी को बताए घर से निकल गया। वह पुणे की बस में बैठा और नवी मुंबई आ गया। चार दिन तक वह इधर-उधर भटकता रहा और शनिवार सुबह 10:30 पर पुलिस मुख्यालय पहुंच गया। गायकवाड़ ने बताया कि बिना किसी काम के मुख्यालय आने पर कहीं पुलिसवाले उसे पकड़ न लें, इस डर से वह पानी की टंकी पर चढ़कर बैठ गया।
वह टंकी से कूदने की धमकी दे रहा था और नीचे करीब 100 पुलिसवाले खड़े थे। कुछ पुलिसवाले कपड़ा लेकर नीचे खड़े हो गए जिसमें उसो रोका जा सके। कुछ लोग उसे शांत करने छत पर गए। एक कॉन्स्टेबल उससे बात कर उसे शांत करने की कोशिश करता रहा लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। जब उसने पीछे से स्वप्निल मांडलिक को आते देखा तो उसने छलांग लगा दी। मांडलिक ने छलांग मारते हुए पकड़ लिया और दोनों छत पर ही गिर पड़े। घटना में योगेश को मामूली चोटें आई हैं जबकि मांडकिल के गले और सिर में चोट लगी है।

Spread the love