Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

चरित्र पर था शक, इसलिए गर्भवती पत्नी को उतार दिया मौत के घाट

रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाने के संजय नगर खेड़ा में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका छह माह की गर्भवती थी। दोनों के बीच हुई हाथापाई में आरोपी पति को भी चाकू लग गया, जिससे वह घायल हो गया। आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से यूपी बिलासपुर सकटक्वा गांव निवासी आकाश संजय नगर खेड़ा में अपनी पत्नी बबली (उम्र 22) के साथ रहकर सिडकुल की एक फैक्ट्री में नौकरी करता है। वर्तमान में बबली गर्भवती थी, जिसे लेकर आकाश बबली के चरित्र पर संदेह करता था।
इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। शुक्रवार देर रात भी आकाश और बबली के बीच विवाद हुआ तो दोनों मारपीट पर उतर आए। बचाव के लिए बबली ने आकाश पर चाकू से हमला कर दिया।
विरोध में आकाश ने बबली का गला दबा दिया, जिससे बबली की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल आकाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बबली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। शनिवार सुबह एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

Spread the love