Monday, September 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अधेड़ बना ‘भीड़तंत्र’ का शिकार, बच्चा चोर के शक में पीट-पीटकर किया लहूलुहान

बच्चा चोरी करने के शक में टूंडला में एक अधेड़ भीड़तंत्र का शिकार बन गया। भीड़ ने पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। अधेड़ को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस को जब सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर भीड़ से व्यक्ति को बचाया। पुलिस ने उपचार के लिए पीड़ित को अस्पताल भेजा है।
शनिवार को टूंडला के सुभाष चौराहे पर उस समय खलबली मच गई जब भीड़ ने बच्चा चोर समझकर एक अधेड़ को पीटना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिर्फ शक में अधेड़ की पिटाई की गई। व्यक्ति को इतना पीटा गया कि वो लहूलुहान हो गया।  पुलिस ने उसे भीड़ से छुड़ाया और थाने लाई। पुलिस का मानना है कि व्यक्ति मानसिक रोग से ग्रसित लग रहा है। पीड़ित को अस्पताल भेजा गया है। इससे पहले टूंडला में शुक्रवार को भी कई जगहों पर मारपीट की घटनाएं घटित हुई थीं जिसके बाद पुलिस अलर्ट पर है।

Spread the love