Monday, November 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

अलग-अलग सड़क हादसों में 2 की मौत

पालघर: शुक्रवार देर शाम हुए अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और दो जख्मी हो गए। तलासरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शिवापाडा गांव निवासी प्रियेश प्रदीप सेदड (17) आंबेसरी, करजगांव के पास सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार बाइक सवार नितेश बाबू टोकरे ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में प्रियेश की मौत हो गई, जबकि टोकरे जख्मी है। इसी तरह, जव्हार पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गडगेपाडा निवासी महेंद्र धर्मा गहिले (26) बाइक से केलीपाडा जा रहा था। रास्ते में बाइक स्लिप होने से वह गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। एक अन्य सड़क हादसे में वाडा निवासी हेमराज भगवान जी. मीणा (32) घायल हो गया।

Spread the love