नवी मुंबई: विदेशों में नौकरी दिलाने का लालच देकर बेरोजगारों को ठगने वाले आरोपी दशरथ झरनप्पा गजरे को नवी मुंबई आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 20 से अधिक बेरोजगारों से 8 लाख 28 हजार रुपये ठगने का आरोप है। इस मामले में पुलिस ने दशरथ के साथी गणेश नामदेव तरफे को भी गिरफ्तार किया है। वहीं, उसका एक अन्य साथी फरार है। पुलिस ने बताया कि दशरथ पनवेल में अरिहंत आरमा के पास ओम साई कंस्ट्रक्शन ऑफिस में सीलैंड ऑफशोर कांट्रेक्टर नाम की कंपनी खोल रखी थी। इसी के जरिए दशरथ ने अबुधाबी स्थित ईगल रॉक ड्रिलिंग कंपनी में युवाओं को नौकरी का दिया।