Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विपक्ष के 17 विधायक प्रवेश की कतार में : केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राव साहेब दानवे

मुंबई : केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राव साहेब दानवे ने दावा किया है कि राज्य में विपक्षी दलों के 17 विधायक भाजपा में प्रवेश के लिए कतार में खड़े हैं। इनमें से चार आगामी 31 तारीख को भोकरदन में भाजपा में प्रवेश करेंगे। वे राज्य में जारी राजनीतिक उथलपुथल के बारे में जालना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पर  जोरदार टिप्पणी करते हुए दानवे ने कहा कि अजित पवार के पास अब कोई झंडा नहीं बचा है। उनके झंडे की छड़ी हमारे हाथ में आ गई है। उनके नजदीक के लोग भगवा झंडा के  पास आ गए हैं। हम लंबे समय से उन्हें भगवा के बारे में बता रहे थे, लेकिन वे सुन नहीं रहे थे। अब लोगों ने दिखा दिया है कि भगवा कैसा है। दानवे ने कहा कि विपक्ष के कई  विधायक भाजपा में प्रवेश करना चाहते हैं। पद्मसिंह पाटिल के बेटे राणा जगजीत सिंह राष्ट्रवादी की सभा में उपस्थित नहीं हुए, इसका ख्या मतलब समझें। जब उनसे पूछा गया कि  शरद पवार के खिलाफ गुनाह दाखिल होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सहकारी बैंक घोटाले में जिनके नाम शामिल हैं, उन पर गुनाह दाखिल होगा। राकांपा सांसद सुप्रिया  सुले ने बयान दिया था कि भाजपा वाले राकांपा नेताओं को पार्टी में शामिल कर चुनाव मैदान में उतारेंगे और उन्हें कैबिनेट में शामिल करेंगे, ऐसे में भविष्य में राज्य में राकांपा की  सत्ता होगी, इस पर दानवे ने कहा कि विधान परिषद के वर्तमान विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे पहले भाजपा में थे और फिलहाल राकांपा की यात्रा का नेतृत्व करने वाले अमोल कोल्हे  पहले शिवसेना में थे।
सुप्रिया ताई को इस बात पर ध्यान देना चाहिए। दानवे ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना मिलकर लड़ने जा रही है। सीट वितरण का फॉर्मूला तय हो गया है। उन्होंने कहा कि टिकटों की घोषणा होने पर सभी को पता चल जाएगा। दानवे ने कहा कि जालना में महाजनादेश यात्रा के कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष जेपी नड्डा  शामिल होंगे।

Spread the love