राजधानी दिल्ली के जाफरपुर कलां में पत्नी और बेटियो के सामने पिता की डांट से एक युवक इतना खफा हो गया कि उसने गुस्से में आकर पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने मंगलवार शाम आरोपी अमित कुमार (27) को गिरफ्तार कर लिया, जिससे पिस्तौल बरामद हुई है।
पुलिस उपायुक्त आंटो अल्फोंस ने बताया कि 27 अगस्त को खेड़ा डाबर गांव निवासी अमित ने अपने पिता अशोक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार,एसआई रंजीव त्यागी, एएसआई उमेश की टीम को लगाया गया था। पुलिस को मंगलवार को आरोपी के सुरहेड़ा मोड़ के पास दोस्त से रुपये लेने के लिए आने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
आरोपी अमित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पिता अशोक का दो साल पहले एक हाथ कट गया था। इस कारण वह काम नहीं करते थे। अमित जिम ट्रेनर है। पिता रोजाना उसकी मां सहित पूरे परिवार से झगड़ा करते थे। 27 अगस्त को अशोक ने अमित को उसकी पत्नी और बेटी के सामने गाली दी। इस बात से गुस्साएं अमित ने अपने पिता को गोली मार दी।