Friday, September 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पुलिस ने ३ ओरोपियों को किया गिरफ्तार

इंदौर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्रसिंह धोनी के एक प्रशंसक ने रातोंरात लखपति बनने के चक्कर में एक ऑनलाइन गेमिंग साइट का सोर्स कोड, हाइपर लिंक, मेटा डेटा चोरी कर ऑनलाइन सट्टा कंपनी खोल ली। उस गेमिंग साइट के ब्रांड एम्बेसडर धोनी ही हैं। वेबसाइट पर लोड बढ़ने पर साइबर सेल ने मामले की जांच की और वेब डिजाइनर सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी (साइबर) जितेंद्रसिंह के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों के नाम विजय पिता सुरेश गांधी निवासी मनीहार बाखल एमजी रोड देवास, मुदित पिता कौशल कुमार गुप्ता निवासी फॉरेस्ट कॉलोनी मोती बंगला देवास और वरदान पिता महेश गांधी निवासी मनिहार बाखल एमजी रोड देवास हैं। एसपी ने बताया कि फरियादी अमोल आप्टे उपाध्यक्ष लीगल स्पोर्टा टेक्नोलॉजीज द्वारा दर्ज शिकायत पर आरोपितों के विरुद्ध चोरी और आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया था। आप्टे ने बताया कि आरोपितों ने फैंटेसी स्पोर्ट गेमिंग साइट ड्रीम-11 का सोर्स कोड चोरी कर ‘मनी वर्ल्ड 2018 डॉट कॉम’ डिजाइन कर ली है। इससे उनकी साइट पर मैलवेयर अटैक होने लगा है। पुलिस ने मामले की जांच कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में विजय ने बताया कि उसने बीफार्मा किया है और आयात-निर्यात करने वाले अनाज की जांच के लिए टेस्ट किट बेचने वाली कंपनी में टेस्ट ऑफिसर है। वह ऑनलाइन साइट ड्रीम-11 में क्रिकेट खेलता था। इस वेबसाइट के ब्रांड एम्बेसडर धोनी हैं। इसी दौरान उसे ऑनलाइन सट्टा खेलने का विचार आया और वेब डिजाइनर मुदित से संपर्क किया।.

Spread the love