भदोही , मादक पदार्थों की धरपकड़ में पुलिस को कामयाबी मिली है। देर रात शहर के सिविल लाइंस (पकरी) स्थित आशीर्वाद मैरेज लान से पुलिस ने 870 पेटी शराब बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। . एक लॉन मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता कर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने खुलासा किया। बताया कि धंधे में लिप्त अंतरजनपदीय शराब माफिया को चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। बताया कि जनपद में मादक पदार्थों का व्यवसाय की जानकारी पुलिस को पहले थी। सीओ भूषण वर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 11 सितंबर को मध्य प्रदेश के खरगोन से शराब भदोही आने की सूचना मिली। पड़ताल के बाद स्थान का पता चला। शुक्रवार की रात बरामदगी की गई। संचालक अनिल श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया गया जबकि तीन लोग फरार हो गए। पूछताछ में लॉन संचालक ने बताया कि जुलाई में उसने लान किराए पर दिया था। गैर जनपद के कुछ रहते थे। वे क्या धंधा करते थे उसे नहीं पता। संचालक को सब कुछ पता था। एसपी ने पुलिस टीम को पुरस्कृत किया। टीम में कोतवाल श्रीकांत राय, एसएसआई मो. आलमगीर, एयआई अजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।.