ठाणे, महाराष्ट्र की एक अदालत ने 76 साल के एक व्यक्ति को 2017 में एक बच्चे का यौन उत्पीड़न करने के मामले में सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। एक विशेष पोक्सो अदालत के न्यायाधीश एस बी बहालकर ने नौ सितंबर को जारी अपने आदेश में आरोपी किशन इंगाले पर 3,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। वारदात के समय इंगाले नवी मुंबई के वाशी क्षेत्र में फुटपाथ पर रहता था और कोई काम नहीं करता था। अतिरिक्त लोक अभियोजक वर्षा चंदाने ने अदालत में कहा कि 18 जनवरी, 2017 को आरोपी ने संबंधित लड़के को बुलाया। पीड़ित उस समय छह साल का था और अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। लेकिन आरोपी उसे एक सूनसान जगह पर ले गया और उसका यौन उत्पीड़न किया। जब बच्चा वापस लौटा तो उसकी मां ने उसे बेचैन देखा और पूछने पर बच्चे ने सब कुछ बता दिया। .