Sunday, September 22metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पिता-पुत्र नौ तक पुलिस हिरासत में भेजे गए.

मुंबई, एक स्थानीय अदालत ने एचडीआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राकेश वधावन तथा उनके बेटे सारंग को शुक्रवार को पंजाब महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक घोटाले के सिलसिले में नौ अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की विशेष जांच टीम ने उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया और शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया। आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक को 4,355.43 करोड़ रुपये के नुकसान के सिलसिले में सोमवार को एचडीआईएल और पीएमसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कंपनी की 3,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी थी। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी धनशोधन का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। ईडी अधिकारियों ने नगर और उपनगरीय क्षेत्रों में छह स्थानों पर छापे मारे और मामले से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज एकत्र किए।

Spread the love