Tuesday, October 8metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भिवंडी: ब्रॉस वॉल चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार

भिवंडी: दापोडा स्थित हरिहर कॉम्प्लेक्स के एक गोदाम के शौचालय की खिड़की तोड़कर 2 लाख 32 हजार 452 रुपये के ब्रास वॉल चोरी करने वाले तीन लोगों को नारपोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इमारत नंबर एफ-5 में एमएक्स सिस्टम्स ईंटन नैशनल प्रा.लि. कंपनी का गोदाम है, जिसमें ब्रास वॉल सहित अन्य सामान रखा है। चोर 2 नवंबर से 4 नवंबर की रात में शौचालय की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और 36 ब्रास वॉल चोरी कर लिए।

Spread the love