Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ठाणे: हाई वोल्टेज तारों से 4 बच्चे जख्मी, 1 गंभीर

ठाणे: नवी मुंबई के घणसोली स्थित गोठीवली गावके सेक्टर नंबर-23 में हाई वोल्टेज के खुले तारों के संपर्क में आने से 4 बच्चे जख्मी हो गए। इनमें से एक की हालत नाजुक है। इस हादसे के लिए घरवालों ने बिजली विभाग को आरोपी ठहराया है। नाराज लोगों ने विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया और बिजली के तारों को ठीक करने की मांग की। जख्मी बच्चों में हेमांग चंद्रकांत (8), परी बिपीन सिंग (7), सोमन्या पाटील (8) तनिशा चव्हाण (8) हैं। बच्चे माऊली हाइट्स की 15वीं मंजिल पर खेल रहे थे, जहां यह हादसा हुआ।

Spread the love