Thursday, October 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

कल्याण: बिल्डर के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज

कल्याण: फ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली पटेल ग्रुप ऐंड कंपनी के बिल्डर व उसके सहयोगियों के खिलाफ महात्मा फुले पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पटेल ग्रुप की तरफ से अब तक 11 लोगों के साथ धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, कल्याण (पश्चिम) खडकपाडा सनफ्लॉवर वैली में रहने वाले आशीष मनोहर झुंजाराव ने महात्माफुले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। पटेल ग्रुप ऐंड कंपनी ने फ्लैट बुकिंग के नाम पर 11 लाख 84 हजार 500 रुपये और डीएचएफएल से 41 लाख 63 हजार 805 रुपये की डीडी ली, लेकिन फ्लैट का काम पूरा नहीं किया। इस तरह कंपनी ने 11 लोगों ठगा है।

Spread the love