Wednesday, October 29metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

भिवंडी: टेंपो ने छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

भिवंडी: भिवंडी-पारोल रोड स्थित मीटपाडा के पास स्कूल जा रहे 13 वर्षीय बच्चे को तेजगति से जा रहे टेंपो ने रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। निजामपुर पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि भिवंडी-पारोल रोड पर शेलार ग्राम परंचायत स्थित खेमीसती डाइंग कंपनी में पानी की आपूर्ति के लिए आने वाले टैंकर सड़क के किनारे खड़े रहते हैं। टैंकरों, अन्य वाहनों एवं फेरीवालों के कारण दो लेन की सड़क एक लेन भी नहीं रह गई है। सड़क संकरी होने के कारण तेजगति से जा रहे टेंपो ने अंकित गुप्ता को रौंद दिया।

Spread the love