Thursday, September 18metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नालासोपारा में पकड़े गए तीन फर्जी डॉक्टर

नालासोपारा: वसई-विरार शहर मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने संतोष भुवन इलाके में छापेमारी कर तीन फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर यशवंत पाढरे को सूचना मिली थी कि वलईपाडा इलाके में कुछ लोग बिना डिग्री के क्लिनिक चला रहे हैं। जीवदानी छाया बिल्डिंग में छापामार कर संजय कुमार साहू, सुनीता संजय साहू व सतीश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। क्लिनिक से उपकरण व कुछ दवाइंया भी जब्त की गई हैं।

Spread the love