Sunday, August 31metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

रिश्वत लेते इंजिनियर गिरफ्तार

वसई: एसीबी ठाणे, कैंप पालघर की टीम ने गुरुवार को महावितरण विभाग वालीव शाखा के सहायक अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले की छानबीन वालीव पुलिस कर रही है। जानकारी के अनुसार, वसई पूर्व स्थित महावितरण की शाखा में एक उपभोक्ता ने मीटर रीडिंग में गड़बड़ी ठीक करने के लिए निवेदन किया था। इसके लिए सहायक अभियंता कश्यप मनोहर शेंडे (42) ने छह हजार रुपये की मांग की। उपभोक्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से की। इसके बाद एसीबी की टीम ने गुरुवार को शेंडे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Spread the love