Sunday, January 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

करंट लगने से युवक और वृद्धा की मौत

पालघर: विक्रमगढ पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मोह गांव निवासी संदीप विठ्ठल खराड (35) की बुधवार को करंट लगने से मौत हो गई। वे घर के पास स्थित कुएं से पानी निकालने गए थे। इलेक्ट्रिक मोटर चालू करते समय उन्हें करंट लग गया, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य घटना में कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के खडकीपाडा निवासी बनी लहानु तांबडा (60) की भी मौत हो गई। बुधवार शाम 6 बजे घर मे लगे इलेक्ट्रीक बोर्ड से बल्ब जलाने के लिए वे तार लगा रही थीं। इस दौरान उन्हें करंट लग गया।

Spread the love