Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

नशे के लिए बेचता था खांसी की दवा, गिरफ्तार

भिवंडी: भिवंडी शहर सहित आसपास के इलाकों में नशा करने के लिए खांसी की दवा का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। इसका शिकार ज्यादातर स्कूल, कॉलेज जाने वाले युवा हो रहे हैं। गैरकानूनी तरीके से विभिन्न इलाकों में खांसी की दवा बेचने वाले एक युवक को कोनगांव पुलिस ने मुंबई-नासिक महामार्ग पर स्थित एक लॉज के पास से गिरफ्तार कर लिया है। महामार्ग के किनारे ऐसी दवाओं की विक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद वह नशा करने के लिए खांसी की दवा बेच रहा था। पुलिस ने उसके पास से 100 एमएल के खांसी के 200 सिरप बरामद किए हैं।
कोनगांव पुलिस को सूचना मिली थी कि मुंबई-नासिक महामार्ग पर होटलों एवं लॉजों के आसपास नशा करने के लिए गैरकानूनी तरीके से खांसी की दवा बेची जाती है। मुखबिर की सूचना पर कोनगांव पुलिस ने मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित डायमंड लॉजिंग के पास मोटरसाइकल पर प्लास्टिक की बोरी में कफ सिरप बेचते हुए मौसिम शकील शेख को धर दबोचा। पुलिस ने इसकी कीमत 66 हजार रुपये बताई है। पुलिस ने औषध व प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18(अ ), 18(ब), 18(ई) एवं 27 के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the love