Wednesday, October 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

प्रेमी से बात करने से भाई ने मना किया, नहीं मानी तो दुपट्टे से मार डाला

कानपुर : यूपी में कानपुर के थाना बिठूर क्षेत्र के फार्म हाऊस के केयर टेकर की बेटी की हत्या की गुत्थी पुलिस ने जल्द ही सुलझा ली। पूरा मामला ऑनर किलिंग का निकला। छात्रा के भाई ने प्रेमी से बात करने के लिए मना किया था। बात नहीं मानने पर भाई ने छोटी बहन को दुपट्टे से गला कस कर मार डाला।
बिठूर क्षेत्र के फार्म हाऊस के केयर टेकर की बेटी, जो हाईस्कूल की छात्रा थी, की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। सीएचसी में डॉक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमॉर्टम कराया तो उसमें गला कसने से मौत की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस जांच में और परिजनों से पूछताछ में मृतका के भाई ने हत्या करना कबूल किया। भाई ने मीडिया के सामने भी कबूल किया कि कई बार बहन को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर मना किया था, नहीं मानने पर मार डाला। एसपी पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि पूछताछ में परिजन ही संदिग्ध लगे और जल्द ही भाई ने कबूल कर लिया कि हत्या उसने ही की है।

Spread the love