Thursday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

ठगों ने पुलिस बनकर ड्रग्स का पार्सल रोकने के बहाने 42 वर्षीय महिला से ऐंठे 30 लाख…

मुंबई: 42 वर्षीय एक महिला ने ठगों के हाथों 30 लाख रुपए गँवा दिए, जिन्होंने पुलिस बनकर उसके नाम पर ड्रग्स का पार्सल रोकने के बहाने उससे पैसे ऐंठ लिए। डोंबिवली निवासी महिला ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि उसे एक ऑटोमेटेड कॉल आया, जिसने उसे एक व्यक्ति से जोड़ा, जिसने खुद को कूरियर फर्म का अधिकारी बताया।

ठग ने महिला से कहा कि उसके पार्सल में एमडी ड्रग मिला है, जो थाईलैंड भेजा जाना था। इसके बाद, कॉल करने वाले ने उसे एक नकली मुंबई पुलिस अधिकारी से जोड़ा, जिसने कहा कि मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी। इसके बाद ‘सीबीआई अधिकारी’ ने महिला से कहा कि वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संदिग्ध है।

उसके वित्तीय लेन-देन की जांच करने के बहाने ठग ने उससे 18.72 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में, उन्होंने यह कहते हुए 12 लाख रुपए ले लिए कि वे उसके क्रेडेंशियल का दुरुपयोग करने वाले हैकर का पता लगाने के लिए बिटकॉइन खरीदेंगे।

Spread the love