Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई : मलाड के कुरार विलेज इलाके में कुत्ते के काटने पर मालिक पर एफआईआर दर्ज

मुंबई : सख्त हो गई है और पिता और बेटे को कुत्ते के काटने के बाद उसके मालिक पर कुरार पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बीएनएस कि धारा 291 के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। कुरार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक दस वर्षीय बच्चा मलाड के कुरार विलेज इलाके में शौचालय में गया था। जब वह वहां से बाहर आया तब नीलेश चोड़णकर नामक शख्स अपना कुत्ता लेकर वहीं बगल में खड़ा था।

बच्चा शौचालय से लौट रहा था तभी उसने कुत्ते को देख और वह डर गया। वहीं खड़ा हो गया। लेकिन उसके मालिक ने कहा कि कुत्ता नहीं काटेगा। तभी बच्चे के पिता वहां आये और उसे हटाने के लिए कहा लेकिन मालिक ने कहा कि कुत्ता नहीं काटेगा। लेकिन जैसे ही बच्चा नीचे की तरफ आया कुत्ते ने काट लिया। बच्चे को बचाने के लिए उसके पिता पहुंचे तभी पिता को भी कुत्ते ने काट लिया।

Spread the love