Thursday, September 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई : मालाड चिंचोली बंदर की सड़क होगी चौड़ी… मनपा ने 22 दुकानों को किया जमींदोज

मुंबई : मालाड पश्चिम चिचोली बंदर की ओर जाने वाली सड़क को चौड़ा करने में बाधा बने 22 दुकानों को मनपा पी नार्थ वार्ड ने कार्रवाई करते हुए जमींदोज कर दिया। मनपा ने दुकानदारों को दूसरी जगह पर जगह उपलब्ध कराकर यह कार्रवाई की, जिससे लिंक रोड से जाने वाले सड़क पर अब ट्रैफिक समस्या दूर होगी।

मनपा पी नार्थ वार्ड के सहायक आयुक्त और उपायुक्त किरण दीघावकर ने जानकारी दी कि चिंचोली बंदर की ओर जाने वाली सड़क पर पिछले कई सालों से 22 दुकानें थी, जिससे इस परिसर में ट्रैफिक की समस्या होती थी। मनपा पी नार्थ वार्ड ने दुकानदारों को दूसरी जगह दुकानें उपलब्ध कराते हुए सड़क को चौड़ा करने में बाधा बनी 22 दुकान को निष्कासित कर दिया।

दुकानों को हटाए जाने से 18 मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए थी वह 3 मीटर कम हो गई थी। जिससे परिसर में बॉटल नेक तैयार हो गया था। यही कारण था कि इस परिसर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या पैदा होती थी। मनपा ने इन दुकानदारों को पहले ही नोटिस दी थी। मनपा पी नार्थ वार्ड की ओर से सड़क को चौड़ा करने में बाधा बनी दुकानों को हटाकर सड़क चौड़ीकरण शुरु की गई।

Spread the love