नई दिल्ली: मुंबई शहर के जानेमाने वकील विनय कुमार दुबे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाक़ात कर हिंद पुलिस को समर्पित “तेजस भारत” मासिक पत्रिका जिसके वो राष्ट्रीय विधि सलाहकार है उसका विमोचन किया और देश समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की i इस अवसर पर लखनऊ से पत्रिका के संपादक हिमांशु राय व प्रधान संपादक अखिलेश श्रीवास्तव जी मौजूद रहे i बता दें दुबे मुंबई शहर में मशहूर वकील और कई लॉ फर्म के मालिक होने के साथ साथ राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय – भारत सरकार में हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य भी है जो की उनके निरंतर किए गए सामाजिक कार्यों को देखते हुए हाल फ़िलहाल में नामित किए गये थेi इस अवसर पर दुबे ने कहा यह पत्रिका भले ही लखनऊ से प्रकाशित होगी किंतु यह संपूर्ण देश भर में कार्यरत पुलिस और सेना के अधिकारियों पर समर्पित होगी और उनके कार्यों का ब्योरा होगा i बता दें दुबे ज्ञानोदय सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष है तथा कई सामाजिक संस्थाओं ब्राह्मण एकता मंच चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान संगठन, भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुड़े हुए है और निरंतर दिन लोगो की मदत करते रहते हैi उत्तर प्रदेश में उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर काफ़ी कार्य किया है और निरंतर प्रयत्नशील रहते हैi उनकी कुमारी ममतादेवी चैरिटेबल ट्रस्ट शैक्षणिक कार्यों में मदत करती है और देशभर में कार्यरत हैi दुबे वकील महकमें की समस्याओं को भी ले कर जुझारू रहते है, हाल ही में उन्होंने महाराष्ट्र में वकील सुरक्षा अधिनियम को लेकर सरकार से माँग की थी i मंत्री जी ने पत्रिका के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी i