Sunday, November 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

राहुल की सेंचुरी पर पंड्या ने गले लगकर दी बधाई

मुंबई : केएल राहुल ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला शतक बनाया। राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 64 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली। उनकी पारी के दम पर पंजाब ने वानखेड़े स्टेडियम पर 4 विकेट पर 197 रनों का स्कोर बनाया। अपनी शतकीय पारी में राहुल ने छह छक्के और छक्के चौके लगाए। हालांकि राहुल की पारी पर कायरन पोलार्ड का धमाका भारी पड़ा और मुंबई ने आखिरी गेंद पर मुकाबला जीत लिया। राहुल ने किंग्स इलेवन की पारी के आखिरी ओवरों में ज्यादा आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में अपना शतक पूरा किया। राहुल ने अपने दोस्त और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के ओवर में तीन छक्के लगाए। पारी के इस 19वें ओवर में किंग्स इलेवन ने 25 रन जोड़े। राहुल ने किंग्स इलेवन की पारी खत्म होने के बाद पंड्या को गले लगाया। इंडियन प्रीमियर लीग ने इसका विडियो ट्वीट किया है। विडियो के साथ कैप्शन दिया गया है- ‘खेल की खूबसूरती।’ राहुल आईपीएल के इस सीजन में सेंचुरी लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। इससे पहले संजू सैमसन (राजस्थान), जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) ने शतक लगाए हैं। गौरतलब है कि एक टीवी शो में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दोनों खिलाड़ियों को टीम से सस्पेंड कर दिया गया था। बीसीसीआई के लोकपाल के पास दोनों की जांच चल रही है। राहुल का शतक हालांकि किंग्स इलेवन जीत नहीं दिला पाया। पोलार्ड ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और 10 छक्कों की मदद से 83 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ मुंबई जहां पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है वहीं पंजाब की टीम सात मैचों में 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

Spread the love