Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

गढ़चिरौली में नक्सली हमले के बाद शरद पवार बोले-इस्तीफा दें देवेंद्र फडणवीस

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने गढ़चिरौली नक्सली हमले के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे की मांग की है। शरद पवार ने ट्वीट किया कि फडणवीस के पास राज्य के गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी भी है इसलिए उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में 15 सुरक्षाकर्मियों समेत 16 लोग मारे गए। शरद पवार ने लिखा, ‘जो लोग जनता की राय की परवाह ना करते हों, उन्हें कम से कम अपनी आत्मा की आवाज सुन इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन सत्ता पर काबिज लोग ऐसा नहीं करेंगे। राज्य में नक्सली गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं और यह शासकों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नजरअंदाज करने का नतीजा है।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा, ‘इसलिए हमले की निंदा करने और जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है।’ राज्य एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री जयंत पाटिल ने कहा कि राज्य के स्थापना दिवस पर नक्सलियों ने जानबूझकर प्रहार किया क्योंकि वे लोगों का हौसला तोड़ना चाहते थे।
उन्होंने ट्वीट किया कि हम महाराष्ट्र दिवस पर जानबूझकर किए गए इस हमले को लोगों का हौसला तोड़ने में कामयाब नहीं होने देंगे। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 15 सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम 16 लोग मारे गए। इस विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण ठेकेदार के 25 वाहनों में आग लगा दी।

Spread the love